News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक संपन्न

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Mar 1, 2024 | 7:02 PM
560 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक संपन्न
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कालेज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कप्तानगंज की बैठक संपन्न हुई, बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार पर चर्चा किया गया तथा तहसील व ब्लाक स्तर पर। पदाधिकारियों का चयन किया गया उसके उपरांत गोष्ठी के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड के हाथों आये हुए संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों को परिचय वितरण किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड को संगठन के पदाधिकारियों ने फुल माला तथा अंग बस्त्र भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि श्री गोंड ने संगठन के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा पत्रकारिता की हर कदम जोखिम और चुनौती पूर्ण होती है सरकार व पत्रकार एक सिक्के के दो पहलू हैं देश व समाज के उत्थान में दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जहां सरकार की देश की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होता है।

इसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन के आवश्यकता व स्थापना पर विस्तृत चर्चा के उपरांत कहां कि पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों की भी विषेश महत्ता होती कभी कभी ग्रामीण घटना ही राष्ट्रीय पटल पर आ जाती है ऐसे में ग्रामीण पत्रकारों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है पत्रकारों को आज की परिवेश में तमाम विडम्बनाओं के फलस्वरूप जनता की उम्मीद पर खरा उतरना होता है ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कप्तानगंज के तहसील अध्यक्ष पद पर पुन: सर्वसम्मति से फरेन्द्र पाण्डेय को चुना गया,वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सतेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, प्रमोद पाण्डेय तथा वरिष्ठ महामंत्री के लिए संजय मिश्र,महामंत्री वरुण कांत मिश्र,अनिल जायसवाल का सर्वसम्मति से चयन किया गया। ब्लाक अध्यक्ष रामकोला के पद पर राजीव कुमार गुप्ता को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष फरेन्द्र पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों का यथोचित अभिवादन करते हुए आभार प्रकट किया।

इस दौरान विकास खण्ड कप्तानगंज प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कनौजिया, मुन्ना मिश्र,प्रदीप मिश्र, नर्वदा सिंह, अरूण कुमार सिंह, जितेंद्र पाण्डेय,मुस्तफा अली, शिवेश तिवारी, अशोक कुमार मल्ल,गौतम गुप्ता सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहें।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking