Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 29, 2024 | 7:02 PM
350
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम विकास अधिकारी की उन्नमुखीकरण गोष्ठी हुई। जिसमें ग्राम पंचायतों के समग्र विकास व आवास योजना के अंतर्गत होने वाले सर्वे सम्बन्धित जानकारी दी गई।
गुरुवार को ब्लाक सभागार में आयोजित पीएम ए वाई जी सर्वे 2024 योजना के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को इस योजना के लाभ देने के लिए सरकार द्वारा सर्वे कार्य कराया गया है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बेघर लोगों को आवास मुहैया कराना है। सर्वे में पात्र व अपात्र व्यक्तियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील किया कि गांव डुग्गी मुनादी कराकर बैठक कर ग्रामवासियों को इस योजना के संबंध में जानकारी दें। ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। वहीं पी एम विश्वकर्मा के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ जल्द ही मिल सकेगा। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के तहत वाटर पाइप लाइन लगाने से हो रहे सड़कों के क्षतिग्रस्त का आकलन भी ग्राम प्रधानों द्वारा दिए जाने की बात कहीं जिससे क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत काराई जा सकें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश सिंह प्रमोद सिंह राजेश कुमार यादव एडीओ सहकारिता, ग्राम प्रतिनिधि आनन्द सिंह, सत्येन्द्र गौतम सिंह, ग्राम प्रधान प्रेम सागर सिंह मुन्ना विश्वकर्मा बृजेश तिवारी कन्हैया मौर्या,जनार्दन कुमार,आशुतोष सिंह, रंजीत कन्नौजिया,मनीष मिश्रा, राघवेन्द्र पटेल, बृजेश त्रिपाठी अखिलेश कुमार सोनकर, रवि मौर्या आदि मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज