Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 12, 2024 | 6:57 PM
398
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद आर पी एन सिंह का सम्मान समारोह व अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नवनियुक्त राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह रहे। अंक पत्र वितरण के उपरांत मेधावी छात्रों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। अंक पत्र व पुरस्कार पाकर छात्रों के चहरे खिल उठे। मंगलवार को जेपी इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित सम्मान समारोह व अंक पत्र वितरण के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद कुंवर आर पी एन सिंह का फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा व शिक्षकों का महत्व अत्यंत प्रासंगिक है राष्ट्र के समृद्ध व भविष्य इन्हीं के कन्धों पर आश्रित है। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक विनय गोंड ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं विकसित भारत का संकल्प बच्चों के विकास के बिना संभव नहीं है। अंत मेधावी छात्र आराध्या कृष्णा नफीस आलम अस्मिता गोविंद राव अर्चना गुप्ता सत्यम गुप्ता दीक्षा कुशवाहा रितिका सिंह मधुलिका को अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष विजय खेतान, रामकोला नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह राजेश गुप्ता,आनंद मिश्रा,वीरेंद्र पांडेय,राधेश्याम दीक्षित अनूप श्रीवास्तव सुरेंद्र गौड़ मुस्ताक अहमद राजेश गोंड़ विश्वंभर प्रसाद डॉ चंदन कुमार गोंड राम दरश शर्मा, प्रेम नारायन पाण्डेय,सगीर अहमद रणजीत सिंह मुकेश कुमार रितेश शर्मा शैलेश अमन महताब आलम रंतिदेव सिंह अखिलेश सिंह जितेंद्र सिंह सायं आदमी सूर्य प्रताप केदारनाथ शर्मा बृजेश कुमार कैलाश पासवान जिब्राइल अली इत्यादी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज