Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 21, 2024 | 7:33 PM
845
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विधानसभा की ज्वलंत समस्या को लेकर गुरुवार शाम को रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने अपने विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में कालीदास मार्ग स्थित मुख्य मंत्री आवास पर भेट किया।
इस संदर्भ में विधायक श्री गोंड ने बताया कि कप्तानगंज चीनी मिल से संबंधित बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, व क्षेत्र के विभिन्न विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासकीय आदेश के विरुद्ध मनमाना आचरण करने वाले विभिन्न प्रशासकीय अधिकारियों पर कार्यवाही करने एवं वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में जनजाति समाज के अनेक ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिए।
इस अवसर पर भाजपा जनजाति मोर्चा उत्तर प्रदेश के शोध प्रमुख डॉ चंदन कुमार गोंड़ उपेंद्र और दिग्विजयनाथ पर उपस्थित रहे
Topics: कप्तानगंज