Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 10, 2024 | 7:10 PM
528
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन पर अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मंगलवार को कप्तानगंज पुलिस द्वारा ठुठी भड़सर रोड के पास से अभियुक्त सुदर्शन प्रसाद पुत्र स्व0 भल्लर ग्राम सुधियानी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 03 किलो 10 ग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये व जामा तलाशी से 170 रुपये बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस मुकदमा अ0सं016/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, व उप निरीक्षक सुर्यभान यादव, उप निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल चौकी प्रभारी बोदरवार,उप निरीक्षक अनिल गहलोत, कांस्टेबल चन्दन भारती, कांस्टेबल सत्येन्द्र चौबे, कांस्टेबल आलोक कुमार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज