कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत पंचायत जमुनी वरवा बड़ा टोला निवासी आलोक सिंह का निर्मम हत्या की घटना की जानकारी मिलने पर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे व क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गौड़ उनके स्वजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।
साथ ही स्वजनों को आश्वस्त किया कि घटना में सम्मलित अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मौके पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को जल्द घटना का पर्दाफांस कर मृतक के परिवार को स्वजनों न्याय दिलाने का कार्य करें , वहीं क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि घटना अत्यंत पीड़ादाई है तथा आलोक सिंह का निधन अत्यंत दुःखद है।आलोक को मेरी अश्रुपूरित श्रद्धांजलिऔर उनके परिजनों के साथ हम सभी हर मौके पर खड़े है।
वहां मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह को इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले गुनाहगारों को जल्द से जल्द कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि रविवार को सुबह गांव से कुछ दूरी पर धौरा खास के बड़ी नहर के पास आलोक का शव मिला मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार बनवार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
व परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली तथा आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मोतीचक संदीप सिंह,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, संजय यादव,अंकित उपाध्याय अशोक दुबे अनिल सिंह राजू सिंह श्याम देव राजभर संतोष सिंह बूथ अध्यक्ष संतोष दुबे, ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह जमुनी वरवा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…