Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 28, 2024 | 7:31 PM
395
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में पीएम किसान उत्सव दिवस व जायद गोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजन के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की सोलहवीं किस्त भेजने का लाइफ प्रसारण उपस्थित सैकड़ों किसानों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दीपक लाल भारती रहें।
बुधवार को आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस एवं जायद गोष्ठी के आयोजन में पीएम किसान सम्मान निधि के सोलहवीं किस्त भेजने का लाइफ प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। कार्यक्रम में गोदाम प्रभारी हेमंत कुमार द्वारा पीओएस मशीन से कुछ कृषकों को जिप्सम वितरण कर डेमो दिखाया गया। वहीं बी.टी एम राणा प्रताप सिंह द्वारा जायद की प्रमुख की फसल उरद मूंग, आदि खेती क्रियाओं के बिषय में विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, विकास खण्ड अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला दिनेश सिंह,एडीओ एजी बृजेश तिवारी,एडीओ पीपी अरविंद पटेल,धर्मेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, राजेन्द्र सिंह, अरविंद यादव, धुरप सिंह, राजीव सिंह संतोष सिंह,मुखलाल गुड़िया देवी,सबीता देवी नीता देवी आदि कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज