Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 13, 2024 | 6:01 PM
427
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया व राजस्व व पुलिस विभाग को निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।
इसी उपरांत जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण और कब्जे की शिकायत से संबंधित एक शिकायत की शासन के मशानुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं उचित निस्तारण नहीं करने तथा कार्यों लापरवाही बरते जाने के कारण क्षेत्रीय लेखपाल हरिशंकर कुशवाहा को निलंबित करने तथा तत्काल उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को थाना समाधान दिवस में कुल 10आवेदन पत्र आए जिसमें 02मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष 8 मामलों को पुलिस व राजस्व टीम गठित कर निस्तारण के लिए भेज 08 गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को राजस्व टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों व शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
वहीं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास उमराव, सीओ कसया कुंदन सिंह, कप्तानगंज थाना प्रभारी राजकुमार वरवार, सहित अन्य राजस्व विभागों के कानूनगो व लेखपाल ओम प्रकाश पाण्डेय विचित्र मणि त्रिपाठी मारकण्डेय गुप्ता सहित फरियाद गण उपस्थित रहें।
Topics: कप्तानगंज