Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 13, 2024 | 8:01 PM
1693
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के कप्तानगंज ग्राम पंचायत कारीतीन व पेमली में प्रधानमंत्री आवास योजना 2018-19 योजना में अनियमितता की शिकायत पर उपायुक्त संयुक्त ग्राम विकास लखनऊ की टीम द्वारा की जा रही है। जिसमें जांच टीम द्वारा शुक्रवार को ग्राम सभा पेमली व कारीतीन का बिन्दु वार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पात्र व्यक्तियों को छोड़कर अधिकांश अपात्रों को आवास दिया गया है। जब कि इसके पूर्व वृहस्पति को खड्डा विकास खण्ड जांच की गयी। जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व अनियमितता देखने को मिली। खड्डा विकास खण्ड कुछ पात्र लोगों का भी आरोप है कि आवास के नाम पर 20 -20 हजार रुपया नहीं देने पर हम पात्र लोगों को आवास से बंचित कर दिया गया। जबकि विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा पेमली में टीम द्वारा लगभग आधा दर्जन प्रधानमंत्री आवास की जांच की गई तो बहुत कुछ गड़बड़ नहीं रहा,अर्थात टीम संतुष्ट रहीं। उसी क्रम में ग्राम पंचायत कारीतीन के जांच में उदयभान साहनी ,मोती, कुमन्न के घर टीम पहुंची तो उन्हें लगा कि पात्र होते हुए भी इन्हें आवास से बंचित रखा गया।
टीम की अगुवाई कर रहे कुसुमलता उपायुक्त ने बताया कि जांच की रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की जायेगी तद उपरान्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
ज्ञात हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ने की कुछ माह पहले लखनऊ में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कुशीनगर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना 2018-19 ग्रामीण,में विशेष कर खड्डा व कप्तानगंज विकास खण्ड में भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर जांच हेतु शिकायत पत्र दिए थे जिसके परिपेक्ष्य में ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उपायुक्त संयुक्त ग्राम विकास सुमन लता को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच सौंपी गई।
इस संबंध में जांच अधिकारी सुमनलता से दूरभाष पर वार्ता करना चाहा तो फोन रिसिब नहीं की, जबकि वहीं पूर्व विधायक व शिकायतकर्ता मदन गोविंद राव ने कहा कि मुझे जांच पर भरोसा है लेकिन यदि पात्र ग्रामीण जांच से संतुष्ट नहीं होंगे या तथ्यों को छुपा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तो पुनः मुख्यमंत्री से मिलकर जांच कराने का अनुरोध करूंगा।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी अखिलेश सोनकर उक्त ग्राम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरी लाल,राजू पासवान व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना