कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित जे.पी.इण्टरमीडिएट कॉलेज में प्रार्थना सभा के अवसर पर इटली के क्यूनियो यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से सम्मानित होने पर ग्राम सभा खोटही स्थित भटवालिया बनकट के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप का भव्य स्वागत किया गया।
मालूम हो कि विकास रामकोला ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय भटवालिया बनकट के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप को राजस्थान के जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में यह सम्मान दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया। सूर्य प्रताप मंगलवार को जब जयपुर से वापस लौटे तो उन्हें जेपी इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा के अवसर पर माल्यार्पण कर एवं उन्हें बुके देकर भव्य स्वागत किया। वहीं सूर्य प्रताप ने अपनी इस उपलब्धि को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कठिन परिश्रम एवं समाज के सबसे अंतिम तबके के प्रति अपनी सेवा भावना का परिणाम बताया। उन्होंने कहा आगे कहा कि मन वचन और कर्म से किया गया सत्य प्रयास कभी असफल नहीं होता है भगवान श्री कृष्ण के गीता में कर्म की प्रधानता के उपदेश के सन्मार्ग पर चलकर मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद विश्वंभर प्रसाद उदयभान सिंह जयराज सिंह मुस्ताक अहमद ममता अली चंदन कुमार गोंड राम दरस शर्मा रणजीत सिंह सगीर अहमद वशिष्ठ नारायण शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…