Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 21, 2024 | 6:39 PM
496
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर।अध्योया धाम में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विकास खण्ड कप्तानगंज के साखोपार के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में पुरुष व महिलाएं एकत्रित होकर राम लला की झांकी निकाल कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जय श्रीराम की जय कारें से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया।
जुलूस में क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा के साथ अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
रविवार को विकास खण्ड के साखोपार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीण की पुरूष व महिलाओं ने राम लला की भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड खुद आगे- आगे पैदल चल रहे थे जिसके पिछे सैकड़ों की तादात में गाजे बाजे के साथ महिला पुरुष जय श्रीराम जय घोष करते हुए शोभायात्रा निकाल कर अमडीहा,भड़सर खास होते हुए सुधियानी होकर अपने गांव साखोपार जाकर दुर्गा मंदिर पर जाकर समाप्त हो गयी।
इस दौरान मनीष मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में श्री रामल्ला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यात्रा निकाली गई है जो 24घंटे तक दुर्गा मंदिर पर कीर्तन-भजन व पूजा पाठ का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष रंजीत कन्नौजिया विपिन मिश्रा ,ग्राम पंचायत अधिकारी कन्हैया मौर्या,ओम प्रकाश तिवारी,रविन्द्र गोंड,सुरेन्द्र गोंड, दिग्विजय मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज