Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 23, 2023 | 7:06 PM
232
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मझिला व गजरा में संकल्प विकसित भारत रथ के अन्तर्गत चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं की त्वरित निस्तारण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम सभा डुमडुवा उर्फ मझिला मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे,वहीं गजरा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय रहे। अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष आन्नद मिश्र ने की, जिसमें शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंधित सक्षम अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा गजरा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला गैस कनेक्शन, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन, पशुपालन जन कल्याणकारी योजना खाद्य सुरक्षा जैसे राशन कार्ड स्वास्थ्य संबंधी आयुष्मान कार्ड,क़ृषि यंत्र,बहु उद्देशीय कृर्षि सहकारी समिति, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अन्ना प्रसन्न इत्यादि योजनाओं से संबंधित सभी सक्षम अधिकारी अपने अपने टेबल पर मौजूद रहे। तथा आने वाले सभी जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड,व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
इस दौरान एडीओ एजी अशोक चौरसिया,डा.एस पी सिंह, कृर्षि विभाग प्रभारी हेमंत कुमार ग्राम विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहकारिता विभाग सचिव जयसिंह ,पूर्ति निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह, विनय कुमार सिंह अध्यक्ष बी पैक्स कप्तानगंज, रामगोपाल गुप्ता विनोद भारती,अंकित उपाध्याय हरे राम गुप्ता विजय कन्नौजिया, विवेकानंद पाण्डेय, ग्राम प्रधान मझिला शम्भू सिंह ग्राम प्रधान गजरा राम दयाल,पूर्व प्रधान नन्हकू सिंह, रामाश्रय राजभर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
Topics: कप्तानगंज