News Addaa WhatsApp Group link Banner

31.3 करोड़ की लागत से होगा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Feb 26, 2024 | 7:35 PM
754 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

31.3 करोड़ की लागत से होगा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल व्यवस्था के आगामी आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर उच्च स्तरीय सुविधाओं को लेकर पुनर्विकास कार्य सम्पार की सुरक्षा व संरक्षा के दृष्टिकोण से ओवरब्रिज अन्डर पास आदि निमार्ण कार्य तेजी कराये जा रहे हैं।
जिसको सोमवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 554 रेलवे स्टेशन व 1500 ओवरब्रिज/अण्डर पास का शिलान्यास/उद्घाटन कर देश को समर्पण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह रहे।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

सोमवार कप्तानगंज जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल को आगामी आवश्यकताओं को देखते हुए तथा यात्रियों के सुविधाओं को लेकर पुनर्विकास की दृष्टिकोण से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित शिलान्यास/उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। जिसमें कप्तानगंज रेलवे स्टेशन को 31.3 करोड़की लागत से पुनर्विकास होना है जिसमें 5.97करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया जैसे सम्पर्क मार्ग,पानी की निकासी,पैदल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए पाथ-वे का निर्माण होना है। 5 लाख रूपए की लागत से शौचालय,3.28 करोड की लागत से पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण 1.18 करोड़ की लागत से मुख्य स्टेशन भवन का स्वरूप,सुन्दरीकरण व अधिक सुविधा जनक बनाया जाना है 5.11करोड की लागत से प्लेट फार्म नंबर 1,2,3 पर कटरैन सेंड का विस्तार,सरफेश में सुधार, प्लेट फार्मों पर लोकास्ट पी पी सेंड का कार्य भी कराया जायेगा। 2.01करोड की लागत से आर सी सी बेंच,यात्री प्रतीक्षालय को आकर्षक व सुविधा जनक,6 लाख की लागत से अन्य सुन्दरीकरण तथा 57 लाख रुपये की लागत से ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल क्लाक,आटो एनाउंस मेंट,अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर में सुधार, तथा 2.93 करोड़की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, लाइटिंग, साइनेज,हाई मास्क लाइट,व पंखे की व्यवस्था कराई जानी है। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक,व गो सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल सिंह तथा संचालन अर्चना श्रीवास्तव ने की।

कार्यक्रम के उपरांत नगर के जे पी इण्टर कालेज,एम जी इण्टर कालेज, लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल,मां दुबौली कमला इण्टरमीडिएट कालेज के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक लाल भारती, सांसद प्रतिनिधि राम अनुज मिश्रा, नगर अध्यक्ष सुशील खेतान,जिला महामंत्री राम गोपाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, डी सी एण्ड टेलीकम्युनिकेशन शंखधर, महेन्द्र शुक्ला,एडीइएन मनीष तिवारी जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद, रेलवे प्रभारी निरीक्षक समय सिंह, वाणिज्य अधीक्षक सुजीत श्रीवास्तव,रंजीत सिंह,सबीता भारती अरविंद चौबे, प्रेम सागर साहनी, वाणिज्य अधीक्षक सहित भाजपा कार्यकर्ता व रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking