कप्तानगंज/कुशीनगर। शासन द्वारा चयनित मनरेगा गांव पटखौली और ग्राम सभा बरवा कोटवा में खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में गुरुवार को जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर एक चौपाल आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा बिजली,सड़क,पानी पेंशन आवास का मुद्दा उठाया गया।
चौपाल को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि कप्तानगंज विकासखंड में बरवा कोटवा और ग्राम सभा पटखौली को जी आई एस ग्राम सभा के तहत चयन किया गया है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक शत-प्रतिशत पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाएगा। उक्त गांव में सड़क बिजली पानी पेंशन आवास नाली राशन हर पात्रों को पारदर्शिता के तहत देना है। कर्मचारियों द्वारा लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी । ग्राम सभा में हर योजनाओं को वार्ड वार प्रदान किया जाएगा। संबंधित कर्मचारी आज हीं से इसके क्रियान्वयन के लिए लग जाएं। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार यादव ने कहा कि हर मजदूर को 100 दिन की रोजगार गारंटी देना हमारा कर्तव्य है रोजगार सेवक पात्रों का चयन कर 100 दिन का रोजगार देंगे लापरवाही छम्य नहीं होगी।
गांव की सड़क पोखरी तालाब का सुंदरीकरण मनरेगा के तहत होना है जिसमें मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार भी दिया जाएगा। चौपाल में रमेश प्रसाद ने पेंशन 9 मिलने का मुद्दा उठाया। वही महेश यादव ने बिजली और सडक ठीक कराने की मांग की। इस दौरान ग्राम प्रधान मुरारी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी वृजेश त्रिपाठी,अरविंद सिंह, रंजीत कनौजिया,अशोक मिश्रा, नरसिंह,रामशरण,रघू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…