कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। रेलवे सुरक्षा बल तथा अपराध सूचना शाखा की संयुक्त टीम ने गंगूवा बाजार स्थित माँ इनफार्मेशन सेंटर नामक दुकान के संचालक सुनील कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मण मिश्रा ,निवासी-बसडीला जनपद कुशीनगर को रेलवे का ई टिकट अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मां इन्फार्मेशन सेटंर के संचालक ने फर्जी नाम पते से आईआरसीटीसी के कुल 36 फर्जी पर्सनल आइडी एनजीइटी साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार कर तथा उस पर रेलवे का ई- टिकट बनाकर अवैध रूप रूप से ग्राहकों को रू.200 से 1500 रूपये प्रति टिकट बेचता था।
उपरोक्त सभी आई डी व लैपटाप व मोबाइल चेक करने पर दस अदद सामान तत्काल रेलवे ई टिकट जिसकी किमत 13,127 रूपये का प्राप्त हुआ। अभियुक्त के पास से प्रयुक्त एक लैफटाप, एक डेक्स टाप व दो अदद मोबाइल नगद 16,6,80 रू. जप्त किया गया। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा करीब 2-3 वर्षों से इस अनाधिकृत व गैरकानूनी कार्य में संलिप्त था। अभियुक्त प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर एनजीइटी का ई टिकट बनाने में उपयोग करता था। अभियुक्त के विरुद्ध रेलवे सु.बल कप्तानगंज ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
इस दौरान एएस आई मनोज सिंह वृजसुन्दर कुमार का. विजय प्रताप उप नि.सी आइ बी अरविन्द कुमार एएसाई दीलिप सिंह व सुनील यादव मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…