Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 30, 2021 | 6:24 PM
667
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने महावीर महाविद्यालय में एक बैठक के उपरांत पूर्व विधायक डा.पूर्णवासी देहाती व पूर्व विधायक शम्भू चौधरी ने अपने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर सात सूत्रीय मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार अहमद फरीद खान को एक ज्ञापन सौपा।
जानकारी के अनुसार नगर के स्थानीय महावीर महाविद्यालय के प्रांगण में समाजवादी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक के उपरांत सात सूत्रीय जैसे डीसीएफ चौक पर ब्रेकर,कोविड के नाम पर पुलिस उत्पीड़न बन्द करने,जल निकासी हेतू ड्रेनों की सफाई,डीजल,पेट्रोल व रसोई गैस में बढ़े मूल्यों को वापस खाद्य पदार्थों के मंहगाई पर नियंत्रण, कप्तानगंज का रेलवे ढाले पर ओभर ब्रीज का अविलम्ब निमार्ण, सहित आदि मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार कप्तानगंज को ज्ञापन सौपें।
इस दौरान हरीश कुमार राणा ,काशी नरेश सिंह ए.के बादल ,घनश्याम यादव, सुग्रीव,विजय यादव, भोला यादव, नवनीत यादव सहित काफी संख्या समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज