कप्तानगंज/कुशीनगर। उच्च अधिकारी के निर्देश पर नगर क्षेत्र में संचालित आधा दर्जन से ऊपर अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी केन्द्रों का उप जिलाधिकारी व सामुदायिक स्वा.केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के उपरांत सभी संचालकों को कागजात पूर्ण होने तक केन्द्र को बंद रखने हिदायत दी गयी।
शनिवार को उच्च अधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज डा. रितेश कुमार सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से शम्भवी,सिद्ध विनायक,आर्दश,सच्चिदानन्द, कप्तानगंज सहित आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड पैथालॉजी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत केन्द्र संचालको को मानक पूरा होने तक केन्द्र को बन्द रखने की हिदायत दी तथा अबिलम्ब अपने सभी अभिलेखों को पूर्ण करने की चेतावनी दी।
इस दौरान डा. उमेश चन्द्र यादव, नीरज गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…