कप्तानगंज/कुशीनगर । स्थानीय कस्बे के हाट शाखा द्वारा गणेश चौक पर किसानों के खरीदे जा रहे गेहूं में शिथिलता बरतने पर किसानों की शिकायत पर एसडीएम देश दीपक सिंह ने मंगलवार को क्रय केंद्र पर पहुंच गेहूं खरीद का जायजा लिया और क्रय केंद्र के सामने ट्राली पर चार 4 दिन से भीग रहे गेहूं को देख केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई।
एसडीएम कप्तानगंज देश दीपक सिंह को क्षेत्र के किसान वृजेश मिश्रा,अमर सिंह,विकाऊ सिंह, रंगीलाल सिंह, रविन्द्र सिंह ,खुबलाल गुप्ता ,कुसमावती देवी, पूजन, गौतम सिंह, शिवम चौरसिया आदि ने गणेश चौक स्थित हाट शाखा द्वारा दी जा रही गेहूं में लापरवाही से 4 दिन से गोदाम के सामने ट्राली पर गेहूं भीगने की शिकायत की थी। जो किसानों का गेहूँ ट्राली पर ही जम रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए डीएम देश दीपक सिंह ने खरीद केंद्र पर पहुंचे जायजा लिया। यहां गोदाम के सामने 4 दिन से ट्राली पर लगी गेहूं भीग रही थी जिसको देख केंद्र प्रभारी विवेक सायण को की फटकार लगाई। एसडीएम ने गेहूं खरीदने लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। एसडीएम ने कहा अगर गेहूं खेत खरीद में लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जाएगा।
किसानों का शतप्रतिशत गेहूं खरीद कर ही क्रय केंद्र बंद होंगे।किसानों के साथ दुर्व्यवहार क्षम्य नहीं होगा।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…