Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 27, 2021 | 6:18 PM
739
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विकास खण्ड कप्तानगंज के गणेश चौक से कोटवा होकर गजरा कोटवा सड़क जाती है वह बरसात में किचड़ ,गड्ढे व पानी से लबालब भर गया है। जिससे आवागमन काफी प्रभावित हो रही है।
जानकारी कि ग्राम सोहनी के निकट गणेश चौक से पी डब्ल्यू डी की सड़क जो कोटवा गजरा को जाती है। करीब 4 चार किमी की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। बरसात का पानी इकट्ठा हो जाने के कारण लगभग 500 मीटर की सड़क सैलाब का रूप ले लिया है, जिससे कई कोटवा गजरा, भिऊरा हसनगंज, मझिला,हरखी प्यास सहित अनेकों गांव के लोगों का आना जाना होता है जो इस समस्या से क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। इन गढ्ढे में आये दिन गिर कर लोग चोटिल हो रहे है। सबसे बड़ी दिक्कत छात्रो को उठानी पड़ रही है। यह समस्या कोई नई नहीं है बल्कि हर बर्ष इस पी डब्लू डी की सड़क काफी नीची होने के कारण हर बर्ष बरसात में इस सड़क पर पानी भर जाता है। इसको लेकर विरेन्द्र चौबे शम्भू सिंह अंगद उमर शिवनाथ ,अमर सहित क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को आगाह किया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुयी है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग है कि गणेश चौक से लेकर गजरा तक सड़क को ऊंचा कर मानक के अनुसार पिच करायी जाय।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज