Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 17, 2023 | 7:49 PM
765
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। सभासद एसोसिएशन उ0प्र0 ने नगर पंचायत कप्तानगंज कुशीनगर के सभासद सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव को संगठन में प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर नगर पंचायत कप्तानगंज कुशीनगर के सभासदों ने खुशी का इजहार करते हुए फुल माला पहनाकर स्वागत किया। इसी क्रम में सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज इन्सान द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसका निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करूंगा।तथा नगर के विकास व सभासदों के हित के लिए सदैव तत्पर रहुंगा।
इस दौरान इमदाद हुसैन विश्वजीत बृजराज भोला साहनी वीरेंद्र यादव मोहम्मद आरिफ खूब लाल शालू जायसवाल आनंद रौनियार मनिंदर अग्रहरि संजय पटेल रमेश बैजू चौहान जनार्दन यादव राजेश यादव विनोद यादव खड्डा से शाहिद भाई मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज