Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 18, 2021 | 5:43 PM
948
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहार के मद्देनजर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी।
रविवार को आगामी बकरीद को देखते हुए कप्तानगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व आपसी सौहार्द एंव भाईचारा का त्यौहार है। आपस में मिल जुल कर त्यौहार को मनाया जाता है। इसके बावजूद अगर कोई अराजक तत्व ने खलल डालने की कोशिश किया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसके उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल पाण्डेय ने कोविड 19 के तहत सामाजिक दुरी बनाये रखने के साथ त्यौहार को शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की।
इस दौरान चौकी इंचार्ज विरेन्द्र सिंह एस आई उमेश यादव, एस एस आई श्रवण यादव, का. अजय तिवारी, सभासद पिन्टू यादव आलाउद्दीन अंसारी खलील अंसारी ग्राम प्रधान सुभाष यादव, छोटेलाल सहित ग्राम प्रधान व नगर के संभ्रांत लोग सहित धर्मगुरु भी उपस्थित रहे।l
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस