कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | स्थानीय तहसील परिसर में सोमवार को रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने 11 लाख 92 हजार रूपये की लागत से बने अधिवक्ता कक्ष का लोकार्पण वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर किया
इस दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने कहा कि तहसील परिसर में बने इस अधिवक्ता भवन से फरियादी और अधिवक्ता गणो को आश्रय मिलेगा। काफी लंबे समय से अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में अधिवक्ता कक्ष बनाने के लिए मांग किया था जिसको आज पूरा किया हूं।
अधिवक्ता हर पीड़ित व शोशित वर्ग की आशा व उम्मीद होता है। जब किसी पिड़ित व्यक्ति का थाने ल तहसील से लेकर अन्य सरकारी दफ्तरों में नहीं सुना जाता है तो वह न्याय के लिए अधिवक्ताओं के पास जाता है जिस को न्याय दिलाने का काम अधिवक्ता करते है इनके मान सम्मान के लिए मैं सदैव तैयार रहता हूँ
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिर्जा ऐक्तेदार हुसैन ने कहा कि तहसील परिसर में विधायक निधि से बना अधिवक्ता कक्ष हम सभी के लिए रामकोला विधायक द्वारा विशेष सहयोग है सभी अधिवक्तागण जीवन भर ऋणी रहेंगे।
इस दौरान तहसीलदार अहमद फरीद खान विनोद मिश्रा राम प्रताप सिंह अरुण सिंह राजनंदन लाल श्रीवास्तव दीनानाथ नाथ शर्मा परमहंस लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता शिव मुरारी लाल श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। संचालन एडवोकेट राम प्रताप सिंह ने किया।
इस दौरान अरूण सिंह अमर नाथ शर्मा हीरा पाण्डेय संजय पाण्डेय राजन पाण्डेय मनोज कुमार राय दीनानाथ शर्मा कौशल तिवारी संजय सिंह सहित अधिवक्ता व लेखपाल गण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…