Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 15, 2021 | 3:46 PM
498
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अहवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को महावीर महाविद्यालय में एकत्रित होकर वहां से जलूस लेकर नारे बाजी करते हूए कप्तानगंज तहसील पर पूर्व विधायक डा. पूर्णवासी देहाती व शम्भू चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में हो रहे भीषण मंहगाई, बरोजगारी, पत्रकारों पर हो रहे हमले, ईधन पर बेतहाशा बृद्धि, महिलाओं के साथ अत्याचार काला कृषि कानून, लचर कानून व्यवस्था, आदि सहित17 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह को सौपा।
वहीं प्रभारी निरीक्षक गोपाल पाण्डेय के नेतृत्व में सुबह से पीएसी व पुलिस बल मुस्तैद रहे।
इस दौरान घनश्याम यादव, शैलेन्द्र सिंह, ऐ.के बादल, सुग्रीव जी संत, परवेज आलम,मिर्जा एक्तेदार हुसैन छोटेलाल यादव, भोला यादव, काशी नरेश सिंह, बाबू लाल, यादव,इम्मदाद हुसैन विजय यादव आदि सहित काफी संख्या में समाजवादी कार्यकार्ता मंजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज