कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज अन्तर्गत इन्दरपुर चौराहे के समीप से होकर बहने वाली मौन नाले के जल स्तर बढ़ने के कारण बन्धा टुटने से इन्दरपुर,कारीतीन, सोहनी,भड़सर खास,नारायन भड़सर,सुधियानी पटखौली, मेहडा,बेलभद्र छपरा,आदि गांवों के हजारों एकड़ धान की फसलें जलमग्न हो गई है जिससे किसानों की काफी आर्थिक क्षति हुई है। तथा समीपवर्ती गांव व नगर के कुछ वार्डों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हैं।
गुरुवार को इन्दरपुर चौराहे के समीप मौन नाले के पूरब तरफ का बंधा टुट गया है जिससे मौन नाले का पानी का बहाव के कारण खेतों का जल स्तर बढ़ रहा है। जिसको रोकने के लिए ग्राम प्रधान अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने बांस के खुटा लगाकर गहरे पानी में पैठकर बांधने का अथक प्रयास किये। परन्तु बंधा अभी भी पूर्ण रूप से बांध नहीं जा सका।
राम अशीष सिंह,अनिरूद्ध सिंह, ब्रह्म सिंह,नगीना कन्नौजिया,विरीन्द कन्नौजिया, कन्हैया चौरसिया,नन्दू चौरसिया, पलटु यादव, शिब्बन यादव,खरपत शर्मा, सहित सैकड़ों से अधिक ग्राम वासियों ने बंधा बंधाने में काफी परिश्रम किये।
जबकि उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा बताया कि बंधा बंधाने के लिए बोरे की व्यवस्था कराई गई है तथा जिन गांवों का सम्पर्क मार्ग प्रभावित हैं वहां आवागमन हेतु नाव तथा खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…