Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 18, 2024 | 9:25 PM
545
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना के वोदरवार कप्तानगंज मार्ग पर स्थित ग्राम सभा देवकली उर्फ चकिया के सामने मंदिर के पास बाइक व टैम्पों की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल हो गये ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज लाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत दो की हालत गम्भीर देख गोरखपुर रेफर कर दिये। तथा एक बच्ची का इलाज के बाद घर छोड़ दिया गया।
रविवार को थाना कुबेर स्थान निवासी सहजौली मोटर साइकिल से पुलिस की परीक्षा दिलाने के उपरांत वोदरवार से घर जा रहे थे कि वोदरवार कप्तानगंज मार्ग पर स्थित चकिया गांव के समीप टैम्पो व बाइक की टक्कर हो गयी जिसमें मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार मय फोर्स मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाये जहां डाक्टरों ने ब्यास चौहान पुत्र श्याम बली उम्र 27 वर्ष सालिपुर थाना खड्डा,व विनीत तिवारी पुत्र ठाकुर तिवारी उम्र 35 वर्ष ग्राम सहजौली थाना कुबेरस्थान प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत गम्भीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिये वहीं अंकितl चौबे(18बर्ष )पुत्री अनिल चौबे थाना चौरा कुशीनगर को ईलाज के उपरांत घर छोड़ दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस