Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 3, 2021 | 4:08 PM
1057
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत बोदरवार बाजार में चूड़ा गली के पास एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की शिनाख्त बनकटा निवासी गोमती प्रसाद पुत्र शिवबरन के रूप में हुई।
गुरुवार को कप्तानगंज थाना अंतर्गत बोदरवार बाजार में करीब नौ बजे के आसपास खाद लदी ट्रक यूपी 58 की 0399 ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी गोमती धरिकार उम्र 60 वर्ष पुत्र शिवबरन को रौद दिया जिससे गोमती की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गोमती किसी काम से बोदरवार बाजार साइकिल से आये थे। और सड़क पार कर चूड़ा गली में जाना चाह रहा था तभी ट्रक की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही बोदरवार पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच कर ट्रक व शव को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया। चौकी प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान गोमती पुत्र शिवबरन निवासी ग्राम बनकटा के रूप में हुई जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस