Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 2, 2023 | 5:45 PM
908
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । बोदरवार मुख्य मार्ग पर शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे ग्राम सभा गंगराई के टोला ढोढ़हवा के पश्चिम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कप्तानगंज भेजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिए।वहीं स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्यवाही में कर रही है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुन्दुर सुदामा साहनी पुत्र हरि नारायन उम्र लगभग 21 बर्ष आदित्य गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता उम्र लगभग 19 वर्ष एक ही मोटरसाइकिल टीवीएस रायडर नंबर UP 53 EP 6680 पर सवार होकर सुबह गांव से बोदरवार की तरफ जा रहे थे ढोढ़हवा के पश्चिम अगया-कुन्दुर के सिवान में अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस 108 से घायलों को कप्तानगंज सीएचसी भेजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस