Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 3, 2024 | 7:04 PM
446
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सभा भड़सर नारायण व कारीतीन में विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के चौपाल में विभिन्न विभागों ने कैम्प लगाकर योजनाओं की जानकारी दी, तथा उपस्थित ग्रामवासी की समस्याओं का निस्तारण किया।
बुधवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम भड़सर नारायन व कारीतीन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का चौपाल लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दूबे ने कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्र सेवा व विकास वाद की संकल्पना को लेकर चलती है इसमें हर जाति धर्म के लोगो को उचित सम्मान व उनके विकास हेतू समान अवसर दिये जाते हैं। आज केन्द्र और राज्य की वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को हम संकल्पित है।
उन्होंने कहा आगे कहा कि यह संकल्प भारत यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव व नगरों के पात्र लोगों को सरऐकई योजनाओं को अवगत कराना तथा इसमें आ रही कठिनाइयों का समाधान तत्काल कराना है।
आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण किसान सम्मान निधि, स्व रोजगार गारंटी योजना, अन्तोदय योजना है जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर आज गांव गांव चौपाल लगाकर जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान नोडल अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार,खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला, ग्राम प्रधान श्याम देव राजभर, कारीतीन प्रधान प्रतिनिधि राजू पासवान,राधेश्याम पासवान,अनिल सिंह,अंकित, सांसद प्रतिनिधि रामानुज मिश्रा, निखिल उपाध्याय,संजय यादव, डे नोडल अधिकारी जेई एमआई पवन कुमार, पासवान,दिलीप वैश्य, शुभम उपाध्याय,विशाल सिंह,राजू सिंह,गौरव प्रताप सिंह,राजेश्वर राजभर,राहुल सिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, अशोक दुबे,सचिव बृजेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्रधान शंभू सिंह पिंटू मिश्रा, बैजनाथ सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गुप्ता सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे
Topics: कप्तानगंज