Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 13, 2024 | 6:03 PM
541
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित कनोडिया इंटर कालेज के खेल के मैदान में प्रीमियर लीग 2024 सीजन 2 अपने फाईनल मैच में विशुनपुरा ने मऊ को पराजित कर इस सीरीज पर कब्जा कर लिया।
मैच का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने फीता काट व गुब्बारा उड़ा कर किया। साथ ही पिच पर आयोजक अंशु गुप्ता के बाल पर स्ट्रोक भी जड़ा। इस मौके पर विजय कुमार दुबे ने कहा कि कोई भी खेल खिलाड़ियों को यही सिखाता है कि खेल,खेल की भावना से खेली जानी चाहिए।इससे मैत्री भावना भी बढ़ती है।खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए लेकिन प्रेम व सद्भावना भी कायम होनी चाहिए। मऊ की टीम ने निर्धारित 14 वोभर में आल आउट हो कर महज106 रन ही बना पाई इसमें सबसे ज्यादा रन हसन ने 50 रन बनाया। और बॉलिंग में प्रवीण गेल 4 विकेट लिए।
दूसरी पारी में विशुनपुरा ने मात्र 6 वोभर में ही 107 रन बनाकर ट्राफी पर जीत हासिल कर लिया।जिसमें रवि यादव ने 62 रन बनाया और प्रवीन गेल ने 42 रन की पाली खेली।मैन ऑफ द मैच प्रवीन गेल व मैन ऑफ द सीरीज प्रफुल्ल यादव रहे। विजेता टीम को 51 हजार रुपए व ट्राफी व उप विजेता को 25 हजार रुपए के अलावा समस्त खिलाड़ियों को ढेरों उपहार कमेटी ने दिया।
इस मौके पर संरक्षक संजय यादव, आयोजक अंशु गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।,डॉ उपेंद्र सिंह, एस पी सिंह, रामगोपाल मिश्र, पत्रकार बेचू बीए, संतोष जैसवाल, शुभम,राजन साहनी, दानिश महफूज, सोनू, सम्मी, अमित यादव, चंदू , चहल , अंकुर, शिवम, गणेश,चुहैल, विशाल, रावत, अरुण साहनी आदि मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज