Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 25, 2024 | 6:26 PM
668
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद रावण ने शनिवार को कप्तानगंज के कनोड़िया इण्टर कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राशन और पैसे पर वोट नहीं बल्कि संविधान, शिक्षा व आरक्षण को बचाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या को जिताने की अपील किया।
लोकसभा चुनाव में अपनी नवनिर्मित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्या चुनाव लड़ रहे हैं जिनके समर्थन में चन्द्र शेखर आजाद दो दिनों से लगातार जनसभा कर लोगों से वोट की अपील कर रहे है। शनिवार को कनोडिया इण्टर कालेज में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ आजाद समाज पार्टी को सुनने पहुंची। लोगों ने संविधान, चन्द्रशेखर आजाद व स्वामी प्रसाद मौर्या के पक्ष में नारे लगाए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि एक तरफ सत्ता से जुड़े लोग खाना-पानी, वाहन और संसाधनों को देकर भी भीड़ नहीं जुटा पा रही हैं। वही दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी में भी आप का जनसैलाब आप के उत्साह को दिखा रहा हैं। आप लोगो के आशीर्वाद से आपकी मजबूत आवाज स्वामी प्रसाद मौर्या के रूप में दिल्ली पार्लियामेंट में जा रही है। सभी खुद को ही स्वामी प्रसाद मौर्या मान कर गन्ना किसान के पक्ष में मतदान और प्रचार करे। क्योंकि जिनका नेता मजबूत होता है उनकी बात सुनी जाती। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चल रहा जिसका जीता जागता उदाहरण मैं खुद खड़ा हूं ,मेरे ऊपर चार गोलियां चलाई गई। कानून का राज भाजपा नेताओं के दर पर दम तोड़ चुका है। आज जमीन के साथ हमारी इज्जत भी खतरे में है। जीवन की सबसे मूल जरूरत शिक्षा और स्वास्थ्य का बाजारीकरण हो गया, जिंदा ही नही मुर्दो से भी पैसे लिए जाते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद मानते हैं की 80 करोड़ लोग राशन पर जी रहे है। सारी सरकारी व्यवस्था को प्राइवेट किया जा रहा जिसे पिछड़े और दलित के बच्चों का उत्थान नही हो पायेगा। अब कोई बूथों पर कब्जा नहीं कर पायेगा क्योकि हमारा युवा साथी शिक्षित और सबल हो गया है।
इस दौरान श्यामसुंदर राजभर,राजू राजभर पंचम सिंह, मुनीब प्रसाद, पूर्व सभासद राम चन्द्र निषाद,अशोक मौर्य सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज