Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 17, 2024 | 5:31 PM
555
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय क़स्बा कप्तानगंज के पुर्वी रेलवे ढाला के समीप नहर पर पोल नम्बर 365/5,6 के पास 42 बर्षीय महिला की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चले बुधवार को कप्तानगंज रेलवे ढाला के आगे नहर के पास पोल नंबर 365/5,6 के पास गीता देवी पत्नी जितेन्द्र यादव उम्र लगभग 42 बर्ष ग्राम सभा गंजन मियां बड़हरा थाना श्याम देऊरवा जिला महराजगंज निवासनी की घुघुली के तरफ से आ रही मालगाड़ी के चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
उक्त महिला कप्तानगंज में भाड़े पर क्वार्टर लेकर बच्चों को पढ़ाती थी।जिसका मैका ग्राम सभा खभराभार के टोला पड़रहा थाना कप्तानगंज कुशीनगर में था।
Topics: कप्तानगंज