Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 29, 2024 | 8:05 PM
851
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नरकटिया से गोरखपुर रेल खण्ड पर सुधियानी रेल ढाला के समीप शायं 6 बजे 12557 सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।
शनिवार को गाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जो कप्तानगंज थानाक्षेत्र के खदेरू सिंह ग्राम सभा इन्दरपुर की लड़की शर्मिला थी। जिसकी शादी लगभग तेरह वर्ष पूर्व अपनी बिटिया की शादी अहिरौली थानाक्षेत्र के ग्राम मधवलियां निवासी विजय सिंह से किये थे। उक्त महिला को बारह वर्ष की एक लड़की तथा आठ वर्ष का एक लड़का है। मायका पक्ष के अनुसार महिला किसी बात से नाराज होकर ससुराल से मायके इन्दरपुर के लिए निकली थी। शायं लगभग 6 बजे के करीब जैसे ही गोरखपुर कप्तानगंज रेलखंड के पिलर संख्या 359/ 14 के करीब ट्रेन पहुंची थी कि कप्तानगंज से गोरखपुर की ओर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। तथा मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर मय फोर्स पहुंचे मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। सूचना मिलने पर लड़की के माता पिता इन्दरपुर निवासी मौके पर पहुंच गए हैं। महिला की मौत को लेकर तरह तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। घटना को कोई दुर्घटना तो कोई आत्महत्या बता रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज राजकुमार बरवार ने बताया शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज