Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 27, 2024 | 7:04 PM
714
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर स्थित साखोपार के पास टेम्पो व बाइक के आमने सामने टक्कर में एक युवक व एक महिला घायल हो गये ग्रामीणों की सूचना पर 108 पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज लाये, एक 18 वर्षीय युवक को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया तथा एक महिला को गम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मंगलवार को कप्तानगंज थाना अन्तर्गत कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर स्थित साखोपार के पास टेम्पू व बाइक की आमने सामने टक्कर में इन्दमणि पुत्र श्री राम निवास मोहन मुण्डेरा थाना कप्तानगंज उम्र 18 की मृत्यु हो गई, तथा फुलेरा पत्नी लोरित निवासी सुधियानी थाना कप्तानगंज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मृतक को स्थानीय पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस