अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर झूरिया मे बीते सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर झुर्रियां में पड़ोस के घर मे पंखा ठीक करते समय एक युवक करंट की चपेट मे आकर बेहोश गया। आनन फानन मे स्वजन व पड़ोसी युवक को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवकुमार कन्नौजिया उम्र 23 वर्ष पुत्र रामचयन कन्नौजिया निवासी रामपुर झुर्रियां थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर जो कुछ दिन पूर्व ही बाहर से घर लौटा था। पिता राम चयन भी मुंबई मे रहकर कपड़ा प्रेस करने का कार्य करते हैं।पड़ोसी के घर मे आगामी 17 मई को शादी तय होने की वजह से काम चल रहा था।युवक भी पड़ोसी के घर मे पंखा सही करने गया था। युवक की मृत्यु होने से उसके घर व शादी वाले घर सहित गांव मे मातम पसर गया।वही इस घटना से परिजनों को रो रोकर बूरा हाल है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…