News Addaa WhatsApp Group

कसया: विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sanjay Pandey

Reported By:

Jun 5, 2022  |  2:25 PM

321 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया: विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कसया/कुशीनगर। आज समूचा विश्व पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है और यदि हम सचेत नही हुए तो आने वाले दिनों में कुशीनगर की धरती को भी भयंकर पर्यावरणीय संकट का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जहां तक संभव हो अधिक से अधिक पौधे लगाने और बचाने की जरूरत है क्योंकि पौधे पर्यावरण संरक्षण के सबसे सरल और सहज माध्यम हैं। उक्त बातें रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कसया के बैरियाँ चौराहे स्थित कसाडा परिसर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोरा ने कही। उन्होंने कसया नगर में प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम की रूप रेखा से भी लोगों को अवगत कराया। इसके बाद कसया बस स्टैंड और तहसील परिसर में भी पूर्ण बोरा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से...

तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने कहा कि पौधे सृष्टि के आधार हैं। इनसे प्राणवायु आक्सीजन के साथ साथ विभिन्न प्रकार की औषधियाँ, राहगीरों को छाया, इमारती लकड़ियां इत्यादि की भी प्राप्ति होती है। डॉ0 गौरव तिवारी ने जलवायु परिवर्तन और इसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए धरती के बचाव हेतु वृहद पौधरोपण व संरक्षण की बात कही। उपस्थित सभी लोगों ने धरती को बचाने का संकल्प लिया और अपने आस पास अधिकाधिक पौधरोपण की बात कही। कार्यक्रम का संचालन आशीष दुबे, अतिथियों का स्वागत अभिषेक श्रीवास्तव व आभार संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार मिश्र, नरसिंह विश्वकर्मा, आशुतोष मिश्र, लवकुश पांडेय, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, डॉ0 संदीप विश्वकर्मा, अनिल तिवारी, पप्पू पांडेय, ओंकार पांडेय, अभिजीत मोहन, उमेश चंद्र गुप्त, विनोद जायसवाल, अनिल जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, रमेश जायसवाल, सौरव पांडेय, डॉ0 अनिल सोनी, मनोज विश्वकर्मा, रंजीत राय, अभिशाँक शर्मा, करुणा निधान मिश्र, नियाज आलम, रंजीत, डब्लू, सुभाष, बृजेश मणि, नीलेश रंजन राव, श्रवण त्रिपाठी, परवेज आलम इत्यादि उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण
वीटीआर में बाघों की गणना, दिया गया प्रशिक्षण

यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…

तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी

कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking