Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 17, 2021 | 5:57 PM
569
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । तहसील क्षेत्र कसया अंतर्गत फाजिलनगर ब्लाक के आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया व प्राथमिक विद्यालय डिग्री में सपोर्टिव सुपरविजन करने आये स्टेट रिसेस पर्सन एसआरजी रामप्रकाश पांडेय ने कहा कि बेहतर लर्निंग आउटकम के लिए आकलन पर जोर देंना आवश्यक है, तभी उपचारात्मक शिक्षण गुणवत्ता प्रभावी हो सकता है,उन्होंने कहा कि कोरोना काल में काफी समय तक विद्यालय बन्द रहने से बच्चों के सीखने की प्रक्रिया काफी प्रभावित हुई है।पुनः उन्हें पटरी पर लाने व कक्षागत ज्ञान के लिए उपचारात्मक शिक्षा पर जोर दें।प्रदेश को मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए आवश्यक है कि सभी शिक्षक आधारशिला,ध्यानाकर्षण एवम शिक्षण संग्रह सहित शिक्षक संदर्शिका जैसे उपलब्ध संसाधन का भरपूर उपयोग करें। तभी बच्चों में कक्षागत लर्निंग आउटकम हासिल किया जा सकता है। शिक्षक डायरी अवश्य भरा जाय।इससे आपकी कक्षा में शैक्षिक गतिविधियों का पता चलता है।इसके पूर्व प्रार्थना सभा में पहुंचे एसआरजी ने बच्चों को स्वच्छता सम्बन्धी बातें समझाई तथा कक्षा तीन के बच्चों के साथ करीब दो घण्टे तक कई शैक्षणिक गतिविधियों को स्वयं करके बताया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय डिग्री में बच्चों के स्कूल में ठहराव के कई तरीकों पर चर्चा की इस दौरान सफाउद्दीन अंसारी,सुनील त्रिपाठी, रामकुंवर प्रसाद कुसुम द्विवेदी,राधामोहन यादव ,दीपक सिंह,सन्दीप सिंह,वेदप्रकाश त्रिपाठी,मनोज सिंह,शाहआलम,सन्तोष सुनैना मिश्रा,डॉ.फैज़ुल हक आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया