Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Sep 10, 2022 | 7:32 PM
390
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । कसया थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम कसया गोपाल शर्मा व सीओ पीयूषकान्त राय ने फरियादियो की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया व शेष मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिया,इसमें अधिकतर समस्याएं भूमि संबंधी विवाद की शिकायत मिली।इस दौरान उनके समक्ष कुल 18 मामले आए जिसमें सभी मामले राजस्व से ही जुड़े रहे,राजस्व विभाग से जुड़े कुल अट्ठारह शिकायती प्रार्थना पत्र आए,मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया।शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए गए।इस दौरान एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें।
सीओ ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आए हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाए साथ ही उसका समय से निष्पक्ष रूप से निस्तारण भी करें,ताकि फरियादियों को भटकना न पड़े।इस दौरान एसएचओ डॉ आशुतोष कुमार तिवारी,नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता,राजस्व निरीक्षक बृजेश मणि त्रिपाठी,एसआई विवेक पांडेय, एसआई अनिल कुमार शर्मा,एसआई धीरेंद्र प्रताप सिंह,हेड कॉन्स्टेबल विमलेश द्विवेदी,लेखपाल विश्वदीपक सिंह,राजन मिश्रा,राजन पांडेय समेत अन्य विभागों के भी कर्मचारी मौजूद रहे।।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस