Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 10, 2021 | 8:00 PM
469
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कसया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मियां टोला भरवलिया में चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़ उसमे रखा गैस सिलेंडर,भगौना ,कड़ाही,बाल्टी,ड्रम सहित खाना बनाने के लिए रखा गया खाद्य सामग्री भी चुरा ले गए हैं। बुधवार की सुबह जब प्रभारी प्रधानाध्यापक व रसोइया विद्यालय में पहुँची तो देखा तो रसोई घर का ताला टूटा हुआ है उसमें रखा सारा सामान गायब है।प्रभारी प्रधानाध्यापक जागृति सिंह ने इस सम्बंध में कसया पुलिस को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया