Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 9, 2021 | 5:09 PM
557
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय एवं अधीनस्थ संगठनों द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा, कौशल व रोजगार एवं समान अधिकार को लेकर दो दिवसीय सेमिनार/संगोष्ठी का समापन अवसर पर महिला प्रशिक्षुओं को प्रणामपत्र वितरित किया गया।
बुद्ध स्थली स्थित एक निजी होटल में आयोजित सेमिनार को सबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष सदरे आलम ने आयोजित सेमिनार की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा और उनका कौशल विकास होने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसलिए आप अपनी रुचि के ट्रेड में दक्ष बनें और आत्मनिर्भर बनें। शिक्षा से रोजगार के साथ सम्मान भी मिलेगा। आयोजक संस्था अंतरराष्ट्रीय परिवार सेवा संस्थान के सचिव डा. सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल विकास, व्यवसाय, ऋण आदि की जानकारी प्राप्त करने की सबिधा उपलब्ध कराई है। युवाओं को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। प्रशिक्षु नजीरा, शबा, रकीबुन, शमिमा, सना, सना खान, सैजूम, शायरा आदि ने प्रश्न पूछे। जिनके प्रश्नों का जबाब पाकर उनकी जिज्ञासा शांत हुई। अंत में 50 प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।
मुकामी पुलिस सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: कसया