कसया : आबकारी विभाग और कसया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 29 कुन्तल लहन के साथ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद,
21 अबैध कच्ची शराब की भट्ठीयां नष्ट, दो महिलाओं सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार
कुशीनगर । आबकारी टीम और कसया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लगभग उनतीस किवंटल लहन के साथ सौ लीटर कच्ची अवैध शराब जहां बरामद हुआ है,वही इक्कीस कच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट किया गया हैं।साथ ही दो महिलाओं के साथ पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं।
बताते चले कि आगामी होली के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन काफी संजीदा है जिसके मद्दे नजर
जनपद कुशीनगर में अवैध शराब ब्रिकी, निष्कर्षण,परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कसया ओमप्रकाश तिवारी, आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव मय टीम,चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव शुक्ल मय टीम ने एक योजना बना कर थाना क्षेत्र में दबिश डाल कर पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके पास मौके से कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 29 कुन्तल लहन व 21 अबैध कच्ची शराब की भट्ठीयां को नष्ट करते उक्त बरामदगी की गयी है ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0- 140/25, मु0अ0स0- 141/25, मु0अ0सं0 142/25,144/2025,145/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विविध कार्यवाही की जा रही हैं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…