Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 26, 2025 | 5:58 PM
506
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर डॉ जयंत कुमार एवं सँयुक्त निदेशक डॉ बीएम राव द्वारा सोमवार को अपराह्न में सीएचसी कसया का औचक निरीक्षण किये। उनके द्वारा प्रसव कक्ष,एनबीएसयू कक्ष,कोल्ड चेन कक्ष,औषधि कक्ष,बीपीएमयू कक्ष,कार्यालय तथा इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोल्ड चेन में हरिवंश गुप्ता से टीकों के रखरखाव की जानकारी लिये तो वहीं औषधि कक्ष में वशीर अहमद फार्मासिस्ट से दवा स्टॉक रजिस्टर की जानकारी प्राप्त किये एवं स्टोर में दवाओं के रखरखाव को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किये। ततपश्चात बीपीएमयू कक्ष में पहुँचकर बीपीएम अनिता यादव,बैम राकेश पांडेय एवं बीसीपीएम प्रकाश से भुगतान आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किये। इसके अलावा उनके द्वारा प्रसव रजिस्टर,ईटीसी वार्ड एवं क्षयरोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त किये। अधिकारी द्वय द्वारा अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी को यहाँ की व्यवस्था से सन्तुष्ट होकर प्रसन्नता व्यक्त किये तथा इसमें और अधिक सुधार करने को निर्देशित भी किया गया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी अपने ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र में ही ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहे।
इस दौरान डॉ गौतम जी गौरव,वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह,वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र,सौरभ श्रीवास्तव,प्रवीण कुमार पांडेय,स्टाफ नर्स रश्मि यादव,संध्या मौर्या,अर्चना,कामोद पांडेय,पवन,गुरुदयाल आदि उपस्थित रहे।
Topics: कसया