Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 6, 2025 | 3:49 PM
1325
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया : पैथोलॉजी लैब संचालक बना चोर,चोरी गए सामनों के साथ गिरफ्तार
कुशीनगर । जिले की कसया पुलिस ने पिछले माह हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी गये अनुमानित छः लाख रुपये तक की पैथोलॉजी उपकरण की शत प्रतिशत बरामदगी के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफल हुई हैं।
बता दे, पिछले दिनांक 13.01.2025 को आवेदक अरविन्द कुमार गुप्ता पुत्र रामअवध गुप्ता निवासी बेलवा दुर्गाराय थाना कसया जनपद कुशीनगर द्वारा थाना कसया पर सूचना दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उसके पैथोलाँजी का ताला तोड़कर विभिन्न उपकरणों(सीबीसी मशीन,एनालाइजर मशीन,प्रिंटर एवं मानीटर) को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कसया पर मु0अ0सं0 0018/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक कसया ओमप्रकाश तिवारी,चौकी प्रभारी कसया हाईवे अमित कुमार सिंह,उप निरीक्षक आदर्श मिश्र, हेड कांस्टेबल राजेश चौबे,आरक्षी उमाशंकर यादव की टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त अभिलाष कुमार सिंह उर्फ पवन पुत्र स्व. सुमेर सिंह निवासी फागुपुर बिशुनपुरा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया सामान, जिसमें एक सीबीसी मशीन, एक एनालाइजर,बायोकेमिस्ट्री मशीन, एक प्रिंटर, और एक मॉनिटर शामिल है, की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
क्या बोले प्रभारी निरीक्षक:
उक्त खुलासे के विषय में प्रभारी निरीक्षक कसया ओमप्रकाश तिवारी ने इस संवाददाता को बताया कि
पकड़े गया अभियुक्त ने बताया हैं कि वह स्वयं एक पैथोलॉजी लैब संचालित करता था, लेकिन वादी मुकदमा के पैथोलॉजी लैब की वजह से उसके ग्राहक कम हो गए थे। ग्राहक उसके दुकान पर आने के बजाय वादी मुकदमा के पास जा रहे थे, और बगल के अस्पताल के डॉक्टर भी वादी मुकदमा को प्राथमिकता दे रहे थे। इसी प्रतिस्पर्धा और नुकसान के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया ताकि वादी मुकदमा का व्यवसाय प्रभावित हो।
Topics: कसया