कसया : सिपाही ने जुटाई हिम्मत,झाड़ियों में लगी आग पर पाया गया काबू !
कुशीनगर । जनाब ! हिम्मत ही बल है अगर हिम्मत बलवान है तो सफलता मिलने से कोई रोक नहीं सकता। ऐसा ही एक दृश्य आज भगवान बुद्ध के धरती पर देखने को मिला,की एक सिपाही ने हिम्मत जुटा कर झाड़ियों में लगी आग पर काबू पाने में मददगार कितना साबित हुआ।
जानिए पूरा मामला !
शनिवार को जहां पुलिस परिवार होली के उमंगों में सराबोर था,तब तक कसया थाना के पुलिस चौकी कुशीनगर पर तैनात सिपाही राहुल पांडेय को जरिए दूरभाष यह सूचना प्राप्त हुई कि कुशीनगर में स्थित पर्यटन थाने के पीछे झाड़ियों में भीषण आग लग चुकी है,और वह अफरा तफरी मची है। सूचना कान में जाते ही सिपाही की होली उमंग ठंडा पड़ गया और वह मौके पर पहुंच आग बुझाने के लिए आग की लपटों से जूझने लगा,तबतक लोगों की आवाज सुन आसपास के लोग ,पर्यटन आग पर काबू पाने के लिए मस्कत करने लगे। वही वहां उपस्थित कुछ लोगों ने उक्त सिपाही की साहस और हिम्मत जो आग की लपटे के बीच कैद होकर आग पर काबू पाने की जुगत को देख कर फोटो ग्राफ और विडियोज बनाने से अपने को रोक नहीं सके।
जानकारी रहे की हवा की रुख तेज होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानियों के बीच मस्कत करना पड़ा। वही पर्यटन थाना के आसपास के लोग सहम चुके थे,फिर भी आग पर काबू पा लिया गया हैं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…