Reported By: न्यूज अड्डा कसया and न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 29, 2022 | 5:59 PM
851
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सपहां/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के कुशीनगर नगरपालिका के वार्ड न0 8 पंडित राजमंगल पांडेय नगर निवासी एक व्यक्ति चार सप्ताह से लापता है। परिजनों ने मुकामी थाने को तहरीर सौप बरामदगी की गुहार लगायी है।
वार्ड निवासी मु0 इद्रीश पुत्र नौबत उम्र 62 वर्ष 2 जनवरी से घर निकले लेकिन अभी तक वापस नहीं आये। परिजनों ने परिचितों रिश्तेदारों के यहाँ पता लगाये किन्तु कोई सुराग नहीं मिला। थाने में दिये तहरीर में पुत्र ईशा ने बताया है कि इनका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और हमेशा हाथ में रस्सी लिए रहते है, कम बोलते हैं तथा पजामा और गर्म कपड़े पहने हुए घर से निकले।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस सपहा बाजार