कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा पीयूष कान्त राय क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान कसया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ 3/25 आर्मस्ट्रांग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को थाना कसया की पुलिस ने एक अभियुक्त दुर्गेश कुमार कुशवाहा पुत्र प्रेम प्रकाश कुशवाहा के कब्जे से 12 बोर का एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया,जो थाना कसया के सोहनी गौसी का रहने वाला है,गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-263/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर की पुलिस व्यवस्था इन दिनों एक नए तेवर और नई कार्यसंस्कृति…