Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2023 | 6:51 PM
321
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील के क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीप नगर में आज मंगलवार को कलश यात्रा आरंभ हुआl यज्ञाचार्य के देखरेख में भव्य कलश यात्रा सिसई गाव के बगल में एक नदी पर पूजा अर्चना कर जल भरा गया l
इस कलश यात्रा में आस पास के सभी गांवों की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े नौजवान के साथ -साथ धर्म की जय, अधर्म का नाश हो के नारों से पूरा गाव भक्तिमय हो गया ।जल भर कर वापस आने का कलश यात्रा का नजारा भी मन मोहक व शोभनीय थाl
इस अवसर पर रामप्रकाश यादव तारकेश्वर सिंह,अमीन राय, राजू सिंह,संध्या,राधिका,सौम्या सहित किसान मजदूर यूनियन ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव राजन सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहेl
Topics: कसया