कसया। राष्ट्रीय राजमार्ग-28 स्थित पकवा इनार में कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी हैं।
जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के पकवा इनार डुमरी निवासी मंगलवार दोपहर बाद करीब 3.45 बजे पकवा इनार डुमरी निवासी चंदन सैनी का आठ वर्षीय पुत्र सुधीर सैनी अपनी मां अंजू के साथ किसी काम से गया था। जहां कुशीनगर से गोरखपुर की तरफ जा रहे कार की चपेट में आकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चे को सीएचसी कसया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे की चिंताजनक स्थिति देखकर जिला अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत से घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कुशीनगर चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार पुलिस चौकी ले आई गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…