News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: निरंकारी कालेज मे विज्ञानं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 16, 2021 | 5:17 PM
1003 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: निरंकारी कालेज मे विज्ञानं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link
  • विज्ञान प्रदर्शनी मे बच्चो ने बनाया विभिन्न उपकरण

कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय नगर कसया स्थित निरंकारी इंटर कालेज मे मंगलवार को विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l विज्ञानं प्रदर्शनी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ l प्रदर्शनी मे कालेज के इंटर, हाईस्कूल, व जूनियर के छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया l प्रतिभागी छात्रों द्वारा प्रदर्शनी मे प्रस्तुत किये गये उपकारणों का विद्यालय के आयोजन समिति ने अवलोकन कर विशेष प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के रूप मे शील्ड देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया गया l

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...

आयोजित विज्ञानं प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता बंटी राव रहे l विज्ञानं प्रदर्शनी मे इरम फातिमा ग्रूप से भूकंप अलार्म ग्रह नक्षत्र और बाढ़ रक्षक उपकरण, अदिति चौरसिया ग्रूप से जी वो भी इकाई, आकृति पटेल ने रोबोटीक बायो ग्रूप, प्रिया चौरसिया प्रदुषण से बचाव, नितिन शर्मा जादुई टोटी, शीतल शर्मा गो कोरोना सेनेटाइजर, धनंजय विश्वकर्मा विद्युत जेसीबी, मोनू वर्मा सोलर सिस्टम, तौहीद स्ट्रीट लाइटर, तनवीर आलम सेफ्टी हाउस, रिया श्रीवास्तव बात केनो ज्वाला मुखी, अनामिका ड्रिप रंगे रिजेसन, सामिया तारे और सौर मण्डल, फैज अन्सारी क्वेक अलार्म आदि छात्रों ने आदि प्रकार के उपकरण बनाकर प्रदर्शनी मे प्रस्तुत किये थे जिमे से आयोजक समिति ने अवलोकन के बाद प्रतिभागी छात्रों मे कक्षा 11की छात्रा इरम फातिमा को प्रथम, कक्षा 9के छात्र तनवीर आलम को द्वितीय और कक्षा 10की छात्रा आकृति पटेल को तृतीय स्थान मिला l प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को विशिष्ट अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव लालबहादुर यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया तथा पदक द्वारा तौहीद अन्सारी, नितिन अनामिका यादव सम्मानित किये गयेl विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मीना देवी व शिक्षक मनोज चौरसिया, सुधा राय, ज्योति गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, बबिता सिंह, आदित्य पाठक लिपिक इरफानुल्लाह अन्सारी,जूही चौरसिया, अंजलि, नंदनी शर्मा, हीरालाल गुप्ता, आशुतोष चतुर्वेदी, रवि मद्देशिया सपा नेता सहित शिक्षक कर्मचारी व सम्मानित लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अवधेश कुमार चौरसिया व संचालन विद्यालय के शिक्षक धीरेन्द्र त्रिपाठी ने किया l

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking