सपहा/कुशीनगर ।कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 3, संत गाडगे नगर (नौका-टोला) के एक घर में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर मे अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।जिस समय चोरी की गई, घर के सदस्य बाहर थे।घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नौकाटोला निवासी नीलम देवी पत्नी नंददेव यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को बाहर गई हुई थीं।उनके दोनों पुत्र भी बाहर गए हुए थे।शाम करीब करीब पाँच बजे जब वह घर लौट कर आए तो देखा कि घर मे रखा सारा समान बिखरा पड़ा है।घर के अलमारी में रखे जेवर व चांदी का सिक्के, बिछिया, करीब तीन हजार रुपये नगद सहित मोबाइल चाेर चुरा ले गए।कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश घर के दरवाजे से दाखिल हुए।फिर बंद घर पाकर चोरो ने बड़े इत्मीनान से पूरे घर को खंगाला और कीमती सामान बटोर ले गए।चोरी की सूचना लोगो ने पुलिस को दे दिया है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…