कसया/कुशीनगर । थाना कसया पुलिस द्वारा रविवार को मु0अ0सं0 794/2023 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों अविनाश पुत्र मुन्ना प्रसाद साकिन बनवारीटोला थाना कसया जनपद कुशीनगर, अब्दुल कलाम पुत्र दिलमुहम्मद साकिन बनवारी टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को विशुनपुर कट के पास से एक अदद चोरी की मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्रो रंग ब्लैक बिना नम्बर प्लेट की चेचिस नं0 MBLHA 10CAFHL28554 के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
चौकी प्रभारी कुशीनगर विवेक कुमार पाण्डेय थाना कसया कुशीनगर,हे0का0 साहिल यादव,का0 सोनू यादव,का0 रवि प्रकाश सिंह आदि शामिल रहें l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…